सुल्तानपुर : सरकारी राशन वितरण में बड़ी लापरवाही, चावल में मिले कीड़े, मिट्टी और पत्थर।


Sultanpur: Great negligence in government ration distribution, insects, soils and stones found in rice.

बुधवार को सुल्तानपुर के बेलामोहन गांव की सरकारी राशन के दुकान से कार्डधारकों को वितरित किए गए चावल में मिट्टी , पत्थर और कीड़े पाए गए। जिसके बाद आक्रोशित कार्डधारकों ने खराब राशन को लेकर कोटेदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए पंचायत भवन पर जमकर हंगामा किया। उनके अनुसार, प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन के वजह कार्ड धारकों को पांच छः वर्ष पुराना चावल वितरित किया जाता हैं। तो वही इस घटना की सूचना मिलते ही भदैया के पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह ने इस मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत करने की बात कही है।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen