बुधवार शाम को सुल्तानपुर के गोसाईगंज तहसील क्षेत्र में स्थित दलईपुर गांव में खेतों में पड़ी पराली जलाने की सूचना मिलते ही लेखपाल मौके पहुंचे। जिसके बाद लेखपाल ने निरीक्षण कर वहा पराली जला रहे किसान उमाशंकर, काली प्रसाद, रमाशंकर सहित विजय कुमार से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। तहसीलदार हृदयराम तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, पराली जलाने पर प्रशासन की तरफ से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
सुल्तानपुर : पराली जलाने के लिए चार किसानों पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया।
