पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद से नाराज सपाकार्यकर्ताओं ने सोमवार को गोसाईंगंज चौराहे पर उनका पुतला फूंका। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था. सूचना मिलने पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। मिली जानकारी के मुताबिक,सपा का अंतर्कलह फिर सड़क पर देखने को मिला सुल्तानपुर से उम्मीदवार भीम निषाद का टिकट सपा ने फिर बदल दिया और पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को उम्मीदवार बना दिया इस पर नाराजगी जताते हुए सपा कार्यकर्ता और भीम निषाद के समर्थक सपा कार्यालय गोसाईंगंज एकत्र हुए और राम भुआल निषाद के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का पुतला फूंका. हंगामे के चलते मौके पर भारी भीड़ लग गई। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।
सुल्तानपुर: टिकट बदलने के विरोध में पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद का पुतला फूंका
Add DM to Home Screen