मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सुल्तानपुर के डाकखाना के पास गंदानाला रोड पर स्थित रायलेस्ट्रो नामक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान खोवा से बनी मिठाईयों का नमूना खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के लिए लैब में भेजा। खबर के अनुसार, भारत विकास यात्रा में आए अधिकारियों के लिए इसी मिठाई की दुकान से मिठाईयां खरीदी गईं थी और उन मिठाइयों से दुर्गंध आ रही थी। जिसकी शिकायत अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी।
सुल्तानपुर : मिठाई की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी।
