सुल्तानपुर के मुख्यमार्ग का निर्माण नाबार्ड योजना से होना है, लेकिन अब तक शासन स्तर से निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति नही मिली है। जिस वजह से बिरसिंहपुर- बगियागांव सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय जनता लंबे समय से कर रही है। बरसात होने पर जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित बिरसिंहपुर से बगियागांव तक की सड़क में चलना राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा करती हैं। अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती हैं।
सुल्तानपुर : शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली बिरसिंहपुर-बगियागांव मार्ग निर्माण को।
