सुल्तानपुर के लंभुआ प्रखड़ में स्थित तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन शिव गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव श्याम उपाध्याय के नेतृत्व में शुक्रवार को कई किसान इकट्ठा हुए और विभिन्न विभागों की किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार ने किसान नेताओं को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार, तमाम चकरोड पर अवैध कब्जा होने के कारण किसानों को अपने खेतों में आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं।
सुल्तानपुर : किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर तहसीलदार को किसान नेता ज्ञापन सौंपा।
