सुल्तानपुर : बिजली विभाग अधिकारी मीटर घोटाले में शामिल।


Sultanpur: Electricity Department Officer involved in the meter scam.

इन दिनों सुल्तानपुर में बिजली विभाग का बड़ा मीटर घोटाला सामने आया है, जिसमें विभाग का ही जेई राम जन्म का नाम शामिल हैं। खबर के अनुसार, दो महीने पहले नए बिजली संयोजनों पर जेई द्वारा नया मीटर फीड तो किया गया था, लेकिन उपभोक्ताओं के घर पर बिजली का बिल नहीं आया। इस मामले की सूचना मिलते ही विधुत परीक्षण खण्ड के अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह तोमर ने उपकेंदार का औचक निरीक्षण किया और सील पैक मीटरों को कब्जे में ले लिया।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen