रविवार को सहालग के चलते सुल्तानपुर के कूरेभार में स्थित कस्बे में चार घण्टे लम्बा जाम लगा रहा। जिस दौरान कस्बे के चारो ओर रोड पर गाडियों की लंबी लाइन लगने के कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। खबर के अनुसार, इन दिनों सहालग के चलते लम्बा जाम लग रहा है और पटरी दुकानदारों ने कस्बे के चारो ओर रोड पर अपना कब्जा जमा रखा है। तो वही डग्गामार वाहन भी चौराहे पर अपनी सवारी भरते है।
सुल्तानपुर : सहालग के चलते प्रतिदिन कूरेभार में लग रहा है लम्बा जाम।
