उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के सोमवार सुबह करीब नौ बजे सुल्तानपुर के बिझूरी मोड़ पर एक ट्रक ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। हादसे में चालक समेत सवार चार लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान रिक्शा चालक की मौत हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने ई-रिक्शा चालक नूर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। तारा व सिरजन की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इलाज के बाद परी को घर भेज दिया गया।
सुल्तानपुर: ट्रक और ई-रिक्शे की टक्कर में चालक की मौत
