चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड मामले में शनिवार को सुल्तानपुर के सेशन जज जेपी पांडेय की अदालत ने जेल में बन्द आरोपी विजय नारायण सिंह की जमानत याचिका रद्द कर दी है। मृतक की पत्नी निशा तिवारी के वकील संतोष पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, चिकित्सक को आईं 11 चोटों के आधार पर और अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले को गम्भीर मानते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही पुलिस ने कोर्ट में आरोपी विजय नारायण पर आठ अन्य आपराधिक मामले दर्ज होने की रिपोर्ट सौंपी थी।
सुल्तानपुर : चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में आरोपी की जमानत याचिका खारिज।
