मंगलवार सुबह 11 बजे सुल्तानपुर में जिला स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया जाएगा, जहा अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आरए वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिले में स्थित पंत स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है।। इस खेल स्पर्धा के दौरान जूनियर वर्ग के बीच कुश्ती, एथलेटिक्स, वालीबॉल और टेबल टेनिस खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 18 अक्तूबर को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सुल्तानपुर : जिला स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया।
