बुधवार को सुल्तानपुर के मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहा शिक्षक विधायक गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम के दौरान ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का सेवा समाप्त करना और वेतन भुगतान न करना घोर अन्याय है। जातिगत, पार्टी गत राजनीति से शिक्षक समाज प्रेरित हो रहे हैं।
सुल्तानपुर : जनपदीय वार्षिक सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित।
