सुल्तानपुर : शासन के निर्देश के बावजूद छुट्टा मवेशियों को पकड़ने में अधिकारी उदासीन।


Sultanpur: Despite the instructions of the government, the officer indifferent to catch the holiday cattle.

सुल्तानपुर के कुड़वार प्रखंड के किसान छुट्टा मवेशियों से काफी परेशान हैं और शासन के निर्देश के बावजूद उन्हें पकड़ने ब्लाक के सम्बन्धित कर्मचारी सहित जिम्मेदार अधिकारी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। बीते तहसील दिवस में दर्जन भर किसानो ने छुट्टा जानवरों को पकड़वाने का शिकायती पत्र दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारियो द्वारा कोई करवाई नहीं की गई। तो वही, छुट्टा मवेशियों की संख्या कुड़वार विकास खण्ड के 75ग्राम पंचायतों में सैकड़ों में है, इसलिए किसानों के लिए फसलों को बचाना मुश्किल हो गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen