सुल्तानपुर : कुवैत से गांव पहुंचा युवक का शव।


Sultanpur: Dead body of youth reached village from Kuwait.

काम के लिए कुवैत गए सुल्तानपुर के बखरा जलालपुर के 28 वर्षीय घनश्याम नाम के एक युवक ने 17 जुलाई को कुवैत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। समाजसेवी अब्दुल हक के प्रयास से मृतक के शव को विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद भारत लाया गया हैं। शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट से शव घर लाया गया। खबर के अनुसार मृतक लांड्री का काम करने 19 अक्तूबर 2022 को कुवैत गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen