सुल्तानपुर के दरियापुर मोहल्ले में मृतक को जिंदा दिखाकर लाखों रुपये की संपत्ति की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने भतीजे की तहरीर पर दस्तावेज लेखक व छह अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक महिला के पुत्र का कहना है कि मृतक महिला के पति ने फर्जी दस्तावेजों से महिला की संपत्ति को 2017 में अपने परिजनों के नाम से रजिस्ट्री करा ली। पुलिस से मदद न मिलने पर पुत्र ने कोर्ट में मुकदमा किया।
सुल्तानपुर: मृतक को जिंदा दिखाकर लाखों की संपत्ति की रजिस्ट्री कराने का मामला
