सुल्तानपुर: सुलह के लिए युवक को बुलाने पर चली गोलियां


Sultanpur: Bullets fired on calling a young man for reconciliation

 मामला कादीपुर(सुल्तानपुर ), वरवारीपुर गांव के ढाबे में खाना खाने के दौरान दो लोगों के बीच हुआ था।इस के बाद एक पक्ष की रात दस बजे सुलह करने के लिए बुलाया ,जब युवक ने सुलह करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी ,फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अविनाश सिंह (30) का कुछ दिन पहले ढाबे में खाना खाने के दौरान लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद आरोपियों को सुलह के लिए  बुलाया गया था.,जैसे हीअरोपियों ने अविनाश सिंह को देखा फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरानगोली अविनाश सिंह के  सीने, दूसरी दाहिने हाथ  में लग गई. फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग गया। घटना की जानकारी पाकर SP सिटी सोमेन वर्मा और एएसपी सुरेश चंद्रा, सीओ विनय गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घायल अविनाश सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen