सुल्तानपुर : बीएलओ ने मतदान केन्द्रों पर भरवाए प्रपत्र।


Sultanpur: BLO filled the polling stations forms.

रविवार को सुल्तानपुर के चांदा में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ की उपस्थिति में चुनाव आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर प्रपत्र भरे गए। चांदा में स्थित प्राथमिक विद्यालय डिहवा प्रतापपुर कमैचा के बूथ संख्या 346 पर मौजूद बीएलओ माहेश्वरी ने कहा कि प्रारूप सात का एक आवेदन, प्रारूप छह के दो और प्रारूप आठ के तीन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। तो वही, बूथ संख्या 347 पर मौजूद बीएलओ शिव कुमारी की उपस्थिति में प्रारूप सात के दो, प्रारूप आठ का एक और प्रारूप छः के एक आवेदन प्राप्त हुआ हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen