सुल्तानपुर: झोलाझाप डाक्टर की गलत इलाज के चलते शिशु की मौत।


Sultanpur: Baby dies due to wrong treatment of Jholajhap doctor.

मंगलावर की रात आठ बजे सुल्तानपुर के चांदा कस्बे के पट्टी रोड में स्थित अमरावती बाल चिकित्सालय में कोतवाली क्षेत्र के बरनी गांव के निवासी सोनी निषाद और अजय कुमार निषाद अपने चार माह के बालक को सर्दी जुकाम के कारण इलाज के लिए ले गए थे, जहा एक झोलाछाप डाक्टर के दवाई की ओवरडोज की वजह से शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। तो वही, इस घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी अधीक्षक डॉ आरसी यादव ने चिकित्सक को डिग्री की प्रमाणित प्रतियां लेकर उपस्थित होने को कहा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen