सुल्तानपुर : एरिया बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट के बीच मारपीट।


Sultanpur: Assault between two groups of eunuchs over area sharing.

सुल्तानपुर के दोस्तपुर क्षेत्र में एरिया बंटवारे को लेकर दो किन्नरों के गुटों के बीच भीषण मारपीट हुई। मामला बेहद गंभीर होने के कारण कई थानों के फोर्स ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। खबर के अनुसार, लंबे समय से किन्नर बबिता ग्रुप और मधु काजल के बीच दोस्तपुर कस्बे को लेकर गरमा गरमी चली आ रही है। मधु काजल ने बताया कि मनीषा के मरने के बाद उनका मकान किन्नरों को मिला, लेकीन मकान छोटा होने के कारण उन्होंने उसे बेच कर दोस्तपुर कस्बे में दो बीघा जमीन खरीद ली थी। इसलिए वह इलाका उनका है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen