सुल्तानपुर में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई है। पिछले दिनों एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने उनको साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। बता दें कि पूर्व मंत्री के खिलाफ वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी कोतवाली में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
सुल्तानपुर : गायत्री प्रजापति को बरी करने पर हाईकोर्ट में की गई अपील।
