सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिस दौरान वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान भिखारिया गांव निवासी 70 वर्षीय नेहुरी राम के रूप में हुई हैं। पुलिस के अनुसार मृतक अपने पूरे परिवार को लेकर बलिया से देहरादून जा रहा था। कुछ दूर जाने के बाद उनकी गाड़ी का दाहिना टायर पंचर हो गया और चालक उसे ठीक करने में लग गया। उस समय मृतक सड़क पर खड़े होकर मोबाइल चला रहे थे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से उनको टक्कर मार दी और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, आरोपी ट्रक चालक फरार।
Add DM to Home Screen