सुल्तानपुर : यूपी किक्रेट टीम चयन समिति के नए सदस्य को चुना गया।


Sultanpur: A new member of the UP Kickrate Team Selection Committee was selected.

17 से 20 नवम्बर तक 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 बालक एवं अंडर-19 बालिका का आयोजन मेरठ मण्डल में किया जाएगा, जिसके लिए सुल्तानपुर के राहुल तिवारी को यूपी किक्रेट टीम चयन समिति का सदस्य चुना गया है। बता दे की खिलाड़ियों के प्रदर्शन, प्रतियोगिता के सुचितापूर्ण आयोजन और सहयोग के आधार पर परिणाम मूलक उत्कृष्ट प्रदेशीय क्रिकेट टीम का चयन करने में निर्णायक, चयनकर्ता और समिति पैनल का गठन किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen