संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान सुल्तानपुर की डीआरआई टीम और स्वॉट टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने आस्ट्रेलियाई ट्रेडमार्क का एक किलो सोना बरामद कर लिया है, जिनकी कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के अनुसार कस्टम विभाग से संबंधित डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ जोनल यूनिट ने उनको तस्करों की सूचना दी थी। अब अग्रिम विधिक कार्रवाई डीआरआई द्वारा की जाएगी।
सुल्तानपुर : ऑस्ट्रेलियाई ट्रेडमार्क सोने के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते कर रहे थे तस्करी।
