सुल्तानपुर के अखंड नगर विकासखंड प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 114 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे, जहा 46 जोड़े दोस्तपुर के, 13 जोड़े करौंदी कला ब्लॉक के और 55 जोड़े अखंड नगर के शामिल हुए। तो वही, इस अवसर पर कादीपुर के विधायक राजेश गौतम, अखंड नगर खंड विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, दोस्तपुर के खंड विकास अधिकारी अरविंद सिंह, करौंदी कला के खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा और कइ्र ग्राम प्रधान व सचिव शामिल हुए।
सुल्तानपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 114 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे।
