यूपी में अजीब व गरीब मामला : सिर पर कटहल गिरने से हुई मौत।


Strange and poor case in UP: Death due to jackfruit falling on the head.

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर इलाके में कटहल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। खबर के अनुसार शुक्रवार की सुबह गोसैसिंहपुर गांव के निवासी 48 वर्षीय दयाराम दैनिक क्रिया से घर लौटे रहे समय एक कटहल के एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। जिस दौरान अचानक से एक कटहल उनके सर पर गिर गया। सर पर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने उनके तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। दोस्तपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen