उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के भदैंया में निर्माण कार्य के दौरान बल्ली टूट जाने से काम पर लगे मजदूर के ऊपर अचानक छत का मलबा गिर गया। मजदूर के सीने के पास लोहे की सरिया घुस गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। शनिवार को छत डालने के लिए शटरिंग कर स्लैब डालने की तैयारी की जा रही थी कि अचानक एक बल्ली टूटकर गिर गई। इससे वहां काम कर रहे मजदूर सुनील कुमार के सीने में सरिया घुस गई, वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
निर्माण कार्य के दौरान छत का मलबा गिरा मजदुर गंभीर रूप से घायल
