चार दिन पूर्व सुल्तानपुर में अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर सिराज पर एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। तो वही डीएम से मिलकर एसोसिएशन ने मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद और नौकरी देने की मांग उठाई है। अधिवक्ता की हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने की वजह से अन्य अधिवक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। इसलिए आज नाराज अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के जरिए सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
वकील के हत्यारे पर रखा इनाम, डीएम से एसोसिएशन की मांग।
