सुल्तानपुर में रिश्ता हुआ तार-तार, बुआ ने अपनी भतीजी को मार डाला


Relationship in Sultanpur, aunt kills his niece

यूपी के सुल्तानपुर जिले में दिल दहलने वाली घाटना सामने आया है जहां एक बुआ ने अपनी भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि बुआ का उसकी भाभी से झगड़ा हुआ था, उसका बदला लेने के लिए पहले उसने अपनी 3 साल की भतीजी को पीटा और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी.भतीजी के मौत के बाद  भतीजी के शरीर को छुपा दिया था लेकिन घर वालो को पता चल गया.घटना के बाद जानकारी पर लोग एकत्र हो गए.पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमाटम के लिए भेज दी.पुलिस ने महिला के खिलाफ फिर दर्ज कर ली है और महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.ये घाटना इंसानियत को शर्मसार करने वाला है

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen