उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के स्थानीय कस्बे से सटे सिसौड़ा भोजा का पुरवा गांव में शुक्रवार रात तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवार भरभराकर ढह गई। पास में सो रहे दंपती व उनका पुत्र मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बेटा बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया। माला देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल सेतुराम ने नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट जयसिंहपुर तहसील प्रशासन को भेज दी।
बारिश से कच्ची दीवार ढही, पति-पत्नी घायल
Add DM to Home Screen