बीते चार फरवरी की सुबह गोसांई के पुरवा में स्थित एक कच्ची सड़क के किनारे सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित महमूदपुर के निवासी कुलदीप कोरी का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। जिसके बाद मृतक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की थी और जांच के दौरान पुलिस को पता चला की करीब दो वर्ष से मृतक की पत्नी पूजा का नानेमऊ के निवासी हरीश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए, पूजा ने अपने प्रेमी व उसके सहयोगी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। अब इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को हत्या में शामिल मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
कुलदीप कोरी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।
