रविवार को सुल्तानपुर में अधिवक्ता आजाद की हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर की पुलिस ने कुर्की की है। खबर के अनुसार शनिवार को CJM कोर्ट से पुलिस को 83 की कार्रवाई का आदेश मिलने के बाद रविवार को क़रीब 11 बजे CO लंभुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने यह करवाई की। जहा पुलिस को आरोपी के घर से प्रतिबंधित पिटबुल और रॉटवीलर ब्रीड के कुत्ते मिले। साथ ही पुलिस आरोपी के अन्य सामानों पर भी अपनी नजर रखी हुई हैं।
अधिवक्ता आजाद की हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के घर की पुलिस ने कुर्की की।
