सुलतानपुर और आगरा के बीच बस सेवा बंद होने से यात्री परेशान


Passenger upset due to bus service shutdown between Sultanpur and Agra

सुलतानपुर: सुलतानपुर और आगरा के बीच बस सेवा बंद होने से करीब 80 से 90 यात्री प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां से 2 बसें चलती थीं लेकिन दोनों बसें चुनाव डुएटी में व्यस्त होने के कारण अपना सेवा नहीं दे पा रही हैं.परशासन को चाहिए की लोगों की सुविधा देखते हुए पुन: जल्दी से जल्दी बसों का संचालन करें जिससे आम लोगो को मुश्किल का सामना ना करना पड़े .क्योकी प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सुल्तानपुर से आगरा यात्रा करते हैं। इस बस सेवा के बंद होने से अब यात्रियों को निजी वाहन या अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen