सोमवार की शाम को अयोध्या के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में स्थित हनुमानगंज बाजार के पास हुए एक सड़क हादसे में वरिष्ठ भाजपा नेता की मौत हुई है, जहां उनकी पहचान सुल्तानपुर के धर्मगंज बाजार के पास स्थित पांडेयपुर गाव के निवासी 65 वर्षीय रमेश चन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है और वह भाजपा भदैयां मंडल के दो बार अध्यक्ष रह चुके थे। खबर के अनुसार, हनुमानगंज बाजार के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी थी। जिसके बाद उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था।
सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत।
Add DM to Home Screen