गुरुवार को सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी कस्बे में मनचाहा नेग न मिलने पर किन्नरों ने हंगामा खड़ा कर दिया। यहां तक कि एक किन्नर ने अपने कपड़े उतार कर जमकर बवाल मचाया। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर ग्रामीणों और किन्नरों के बीच मारपीट भी हुई। जिसके बाद दूसरे समूह के दर्जनों से अधिक किन्नरों तीन गाड़ियों में घटनास्थल पर पहुंचे और कपड़े उतारकर सड़क पर हंगामा करने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत करवाया।
मनचाहा नेग न मिलने से आक्रोशित किन्नरों ने कपड़े उतारकर जमकर किया बवाल।
