सुल्तानपुर के रायबरेली के त्रिपुरा चौराहा के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में विद्या भारती उत्तर प्रदेश पूर्वी स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहा जिले की साक्षी तिवारी और अजिता दिवेदी को गोल्ड और सूरज मौर्य को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में साक्षी तिवारी ने 55 किग्रा, सूरज मौर्या ने 54 और अजिता ने 59 किग्रा भार वर्ग में पदक हासिल किया था। सुल्तानपुर ताइक्वांडो सचिव प्रणय चंद्र शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर में मध्यप्रदेश में होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली दोनों खिलाड़ी भाग लेगी।