एसपी के निर्देश पर सुलतानपुर के टॉप टेन अपराधियों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी की।


On the instructions of the SP, the police raided the homes of the top ten criminals of Sultanpur.

शनिवार के एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर सुलतानपुर के टॉप टेन अपराधियों के घर पर कूरेभार पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। खबर के अनुसार सीओ बल्दीराय रमेश के नेतृत्व में इरुल, गलिबहा, धनजई आदि गांवों में कूरेभार थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने आरोपी सत्यवान सिंह इरुल, कुलदीप सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, रवींद्र उपाध्याय मो. इस्माइल निवासी गण धनजई, शिव पूजन सिंह और हरि मंगल यादव के घर में छापेमारी की कार्रवाई की है। साथ ही अपराध को रोकने के लिए आरोपियों पर पुलिस चौबीस घंटे नजर रख रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen