घटिया निर्माण, केयरटेकर की समस्या, पानी की समस्या के कारण सुल्तानपुर के सभी ग्राम पंचायतों में बने 50 फीसदी शौचालय का प्रयोग नहीं हो रहा है और इसी वजह से पंचायत भवन व ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के समय बेहद समस्या होती है। बता दे की, करोड़ो रुपए खर्च करके सुल्तानपुर के जनपद की 966 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है और सफाई सामाग्री सहित अन्य कार्यो के नाम पर भी हर माह तीन हजार रुपए प्रत्येक गांवों पर खर्च करने बावजूद केयरटेकर व प्रधान के बीच आपसी तालमेल नहीं होने से सामुदायिक शौचालय के संचालन में बाधा आ रही है।
गंदगी व पानी की समस्या के कारण सामुदायिक शौचालय के संचालन में आई बाधा।
Add DM to Home Screen