राज्य अध्यापक पुरस्कार के चयन पक्रिया में लापरवाही, भूख हड़ताल पर बैठेगी शिक्षिका।


Negligence in the selection of State Teacher Award, teacher will sit on hunger strike.

सुल्तानपुर के दुबेपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चंद्रनगर में तैनात शिक्षिका डॉ पल्लवी तिवारी का नाम राज्य अध्यापक पुरस्कार से गायब होने के कारण वह 16 अगस्त को तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर बैठेगी। शिक्षिका के अनुसार 19 अभ्यर्थियों ने राज्य अध्यापक पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन किया था। लेकिन बिना किसी सूचना और साक्षात्कार के तीन अभ्यार्थियों का चयन कर लिया गया। हालाकी चयन किए गए सहायक अध्यापिका का शिक्षण अनुभव बेहद कम है। इस मामले को लेकर उन्होंने लिखित शिकायत सांसद मेनका गांधी, डीएम जसजीत कौर और महानिदेशक बेसिक शिक्षा से की लेकिन सभी ने इस मामले को अनसुना कर दिया है। यह तक की वह शुक्रवार 2:30 बजे बीएसए से मिलने पहुंची। लेकिन 5 बजे तक वह ऑफिस नहीं पहुंची। ना ही उन्होंने फोन उठाया और व्यक्तिगत रूप से मिलने जाते समय उन्होंने मिलने से मना कर दिया। ऐसे में शिक्षिका को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen