रविवार को सुल्तानपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या की गई हैं। पुलिस के अनुसार साधौभारी गांव में मृतक मघ्घुराम आबादी की जमीन पर गाय बांध रहे थे,जिस वजह से गांव के ही जवाहरलाल उनका पुत्र भूभति राजवती और उनकी पत्नी अमरनाथ के साथ उनका विवाद खड़ा हो गया और सभी ने उन पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला किया। मारपीट के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक का बचाव करने पहुंचे उनके बेटे विजय पर भी आरोपियों ने हमला किया। जिसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया हैं। इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर एसओ प्रवीण यादव आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।