बुधवार रात को प्रतापगढ़ जनपद में स्थित रामगंज गांव के निवासी 22 वर्षीय राजाराम यादव की सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के करीब सिहौली गांव में गोली मारकर हत्या की गई थी। अब इसी मामले में पुलिस ने उसके एक साथी सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है। तो वही, जांच के दौरान सामने आया है की गांजा तस्करी में लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या की गई है।
गांजा तस्करी में लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या।
