सुलतानपुर के कोतवाली नगर पुलिस ने एक सिरफिरे प्रेमी को प्रेमिका की हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गोसाईगंज निवासी प्रेमी नावेद और वजूपुर निवासी प्रेमिका शीबा बानो को शादी होने वाली थी। लेकिन किसी विवाद के चलते प्रेमी ने 21 अगस्त को प्रेमिका को कोतवाली नगर के तिकोनिया पार्क में बुला कर दिनदहाड़े उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी। हालाकि तीनों बार गोली मिस हो गई। जिसके बाद पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा चार जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किया है।
सिरफिरे प्रेमी ने गोली मारकर प्रेमिका की हत्या की कोशिश की, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार।
