संपत्ति के लिए भाई की हत्या करने वाली बहन और भांजे को उम्रकैद


Life imprisonment to sister and nephew who murdered brother for property

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गौरीगंज थाने के ग्राम महिमापुर मौजा सराय भागमानी से जुड़े मामले जिला न्यायालय ने संपत्ति की लालच में भाई की हत्या करने वाली बहन और भांजे को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उम्रकैद के साथ-साथ न्यायाधीश ने दोषियों पर 20,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।  आरोपियों के अनुसार जमीन और बैंक में जमा रुपयों की लालच में बहन और उसके बेटे ने भाई की हत्या की थी। उन्होंने अपने भाई की जमीन के स्वामित्व पर विवाद चलाया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen