सुल्तानपुर के भदैंया कोतवाली देहात क्षेत्र के भुलकी चौराहे के कुछ अज्ञात बदमाशों ने आजाद अहमद नाम के 28 वर्षीय अधिवक्ता और उनके बड़े भाई 30 वर्षीय मुनव्वर अहमद के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया और बड़े भाई को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया हैं। तहरीर मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने केस दर्ज कर अपराधियो को पकड़ने की कवायत तेज कर दी है।
दिनदहाड़े गोली मारकर वकील की हत्या, वकील के बड़े भाई की हालत गंभीर।
