रविवार को सुल्तानपुर के नगर पंचायत कोइरीपुर के मोहल्ला रामनगर में स्थित शिव मन्दिर के बगल में आयोजित रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ, जहा अंतिम मैच लालु का पूरा व खडहर पट्टी गांव के बीच खेला गया था। तो वही, खड़हर पट्टी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में पांच विकट पर 72 रन बना लिए। जिसके जवाब में लालु का पूरा टीम ने सात विकेट पर लास्ट ओवर की पहली बाल पर जीत हासिल कर लिया।
रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम मैच।
Add DM to Home Screen