सुल्तानपुर के लाल ने जीता रजत पदक, नेशनल शूटिंग कंपटीशन के लिए हुआ क्वालीफाई।


Lal won silver medal of Sultanpur, qualified for National Shooting Competition.

दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 46वें स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सुल्तानपुर के खैराबाद निवासी जमाल असगर राणा के 13 वर्षीय बेटे अजलान असगर ने‌ डबल ट्रैप इवेंट में रजत पदक जीता। जिसके बाद वह नेशनल स्तर की प्रतियोगिता खेलने के लिए क्वालीफाई हुआ। बता दें कि अवध राइफल शूटिंग एकेडमी लखनऊ में कोच विक्रम राय से अजलान असगर निशानेबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मई में हुए प्री स्टेट शूटिंग कंपटीशन में उन्होंने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen