गुरुवार दोपहर को सुल्तानपुर के कुड़वार प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित मिठनेपुर गांव के निवासी एक किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सोलह वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। खबर के अनुसार, मृतक टेंट हाउस की गीली रजाई को खेल मैदान के बाउंड्री पर फैला रहा था और तभी ऊपर स्थित विद्युत तार की चपेट में आने से मौके पर ही झुलसकर किशोर की मौत हो गई थी।
बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत।
