बुधवार को सुल्तानपुर के सीताकुंड धाम पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में कायस्थों ने भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना, हवन और कलम पूजन किया। इस कलम पूजन के लिए कायस्थ समाज की ओर से करीब एक महीने से व्यापक तैयारियां की गईं थी। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मंदिर निर्माण और सामाजिक सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले दो दर्जन लोगों को शाल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। तो वही संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव की अगवाई में लोगों ने प्रसाद ग्रहण भी किया।
सुलतानपुर के चित्रगुप्त मंदिर परिसर में कायस्थों ने की सामूहिक कलम पूजा।
