भीषण गर्मी के प्रकोप में सुलतानपुर में सोमवार को यहां के अलग-अलग परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई करने वाले तीन बच्चे बेहोश हो गए। स्कूल स्टाफ ने बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। गर्मी को देखते हुए 21 जुलाई को शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कोबीएसए से स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग की थी। जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्ताव भेज कर बीएसए ने विद्यालय के समय परिवर्तन का आश्वासन भी दिया था।
भीषण गर्मी के प्रकोप से स्कूल के तीन बच्चे हुए बेहोश, शिक्षक संघ ने समय परिवर्तन के लिए उठाई थी मांग।
