बुधवार को तहसीलदार हृदयराम तिवारी की मौजूदगी में सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील सभागार में 66 तालाबों की मछली पालन के लिए खुली बोली के माध्यम से नीलामी की गई, जहा पहले ही दिन 30 तालाबों की नीलामी हुई और इस नीलामी के दौरान 45 लोगों ने भाग लिया। बता दे की, डीहढग्गूपुर के तालाब की सबसे अधिक बोली लगी थी और इस तालाब को 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से 10 साल के लिए नीलाम किया गया है।
तालाबों की खुली बोली के माध्यम से की गई नीलामी।
Add DM to Home Screen