नक्शे के बिना ही खड़ी हो रही अवैध इमारतें, प्रशासनिक अधिकारी भी चुप।


Illegal buildings standing without a map, administrative officials also silent.

सुल्तानपुर के कई जगहों पर अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं। बिना नक्शा के हो अवैध इमारतें बनाने के बावजूद SDM सदर की निगाह में सब कुछ सही चल रहा हैं। हालाकि लगातार हो रही शिकायतों के बाद एसडीएम सदर सीपी पाठक नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण करने पहुंची तो बिल्डर और मकान मालिक मौके से फरार हो गए। जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत ले लिया हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen